नयी दिल्ली। पुरानी पेशंन योजना बहाली संयुक्त मंच (जेएफआरओपीएस) के आह्वान पर दिल्ली प्रदेश और केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने यहां के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जेएफआरओपीएस के संयोजक एवं एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद सेवा में आए सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) महज एक छलावा साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी आज 18 साल की सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें वृद्धा पेंशन से भी कम मासिल वेतन मिलता है।
इस अवसर पर अन्य संगठनों से नेताओं ने सरकार से एनपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की और सरकार को इस बात के लिए आगाह किया उनकी यह मांग न्यायसंगत एवं न्यायोचित है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यह उनकी मांग पूरी नहीं की गयी, तो वे आंदोलन करेंगे।