सोनभद्र। वाराणसी से शक्तिनगर जा रही विंध्य नगर डिपो की बस चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर लगभग 50 फिट नीचे जा कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 21 यात्री घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि विंध्य नगर डिपो की बस वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ जा रही थी। रात करीब एक बजे अचानक बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में दूसरे मोड़ से 50 फिट नीचे जाकर पलट गयी। रोडवेज के पीछे आ रहे वाहन के लोगों ने बस गिरने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद गुर्मा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर बस में फसे यात्रियों को बाहर निकलवाया व सभी यात्रियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। घटना के वक्त बस में लगभग 35 यात्री सवार थे जिसमें से 21 यात्रियों को चोटें आई ।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात जिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा विशेषज्ञ को घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है ।
पुलिस ने बताया कि कुल 21 यात्री घायल है जिसमें से सात की हालत गंभीर हैं। अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य भी अन्य बसों के माध्यम से किया गया ।