मुजफ्फरनगर। योग सप्ताह (15 से 21 जून 2023 तक ) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। योग जागरुकता रैली ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, गौशाला रोड, मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होकर, ईदगाह रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी चौक से होते हुए ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में मैत्री रस्तोगी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवम योग सप्ताह के उपलक्ष्य में निरंतर कार्यशाला/योग जागरुकता रैली/योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। हर घर आंगन योग की थीम के साथ योग, योग दिवस, योग सप्ताह के विषय में जानकारी दी जा रही है। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में बालक/बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवम सम्मान व स्वावलंबन हेतु सुश्री मैत्री रस्तोगी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष 09 वा योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस मनाने की शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी। योग जागरुकता रैली को सफल बनाने एवम प्रतिभाग करने मे ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के प्रबंधक, योगाचार्य सुरेंद्रपाल सिंह, योगाचार्य अंकुर मान, एवम अध्यापकों, छात्र/छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।