बदायूं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान,मिशन शक्ति अभियान,सड़क सुरक्षा अभियान,महिला कल्याणकारी योजनाएं नशा मुक्ति आदि के तत्वाधान में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डा0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी बदायूँ मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप सिंह द्वारा मिशन शक्ति अभियान,यातायात सड़क सुरक्षा अभियान,साइबर जागरुकता अभियान नशा मुक्ति तथा महिला जनकल्याणकारी योजनाओं के तत्वाधान में वृहद जन जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
1-कार्यशाला मिशन शक्ति
थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त समस्त महिला आरक्षियों को उक्त कार्यशाला के नोडल अधिकारी आलोक मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ को नियुक्त किया जाता है। जो अपने निकट निर्देशन में उक्त गोष्ठी को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।महिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्दावस्था पेंशन योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने का काम कर रही है। आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
2- शक्ति मोबाईल जागरूकता रैली-
जनपद में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये जनपद में एक जागरूकता रैली आयोजन किया जिसके सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों / शाखाओं में नियुक्त समस्त महिला आरक्षियों को मय स्कूटी व हेल्मेट के साथ उक्त रैली निकाल कर नगरवासियों के जागरुक किया जिसकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु श्रीमती सीमा सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रैली के आगे व राजीव तोमर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रैली के पीछे रहकर मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ रैली को सकुशल सम्पन्न करया गया।
3- नशा मुक्त जागरूकता रैली
जनपद में जन सामान्य को नशा के प्रति होने वाली हानि व गम्भीर बीमारियों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये रैली का आयोजन किया जिसमें प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन /प्रभारी निरीक्षक यातायात मय पर्याप्त पुलिस बल के उक्त रैली में रैली को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
उपरोक्त दोनों रैलियों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी, बदायूँ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया जो अपने निकट निर्देशन में उक्त दोनों रैलियों को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
4- कार्यशाला महिला वीट-
थानों पर नियुक्त समस्त महिला वीट आरक्षियों को अपने-अपने वीट में जाकर स्कूली छात्राओं को शासन-यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, महिला हेल्पलाइन नं0 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक आवश्य करें तथा साइबर अपराध में डेविड कार्ड,एटीएम फ्राड,क्रेडिट कार्ड,यूपीआई फ्राड,आनलाइन लाटरी इनाम आदि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्राड,फेसबुक व वाट्सएप एप संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। एवं कैसे इन अपराधों से बचाए उन तरीकों को बताया गया साथ ही इस सम्बन्ध में अपील की गई कि अपने पारिवारिक जनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरुक करें। यदि किसी के साथ वित्तीय फ्राड होता है तो तुरंत साइबर सेल,संबंधित थानों पर तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि शीघ्र कार्यवाही कर आपकी मदद की जा सके। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अन्तर्गत 04 छात्र/छात्राओ को लेपटॉप वितरण किये गये ।