पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहली डी एम आई थेरेपिस्ट डॉ इंची लोनियल द्वारा निःशुल्क ओ पी डी का आयोजन
इस अवसर पर बच्चों के किए प्यार भरे मेले का आयोजन भी किया गया
मेरठ : सार्थक इंकिंडलिंग होप्स, सरस्वती प्लाजा, शिवाजी रोड, मेरठ में 9 फरवरी 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार डी0एम0आई0 के लिए निःशुल्क ओ0पी0डी (डायनामिक मूवमेंट इंटरवेंशन) तथा सभी बच्चों के लिए एक इंक्लूसिव प्यार भरा मेला आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. इंची लोनियल (पी0टी0) की महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में किया गया, जिन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहली डी0एम0आई0 (डायनामिक मूवमेंट इंटरवेंशन) रजिस्टर्ड प्रैक्टिशनर बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस नि:शुल्क डी0एम0आई0 (डायनामिक मूवमेंट इंटरवेंशन) ओ0पी0डी0 से लगभग 100 बच्चों को लाभ पहुँचा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनुज रस्तोगी (वरिष्ठ बाल रोग विषेषज्ञ) और डॉ. मो0 तौसीफ उल्लाह (नियोनेेटोलाॅजिस्ट) बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहें। उन्होंने बच्चों की समस्याओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी और अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इंक्लूसिव ‘प्यार भरा मेला’ इस आयोजन का एक विशेष आकर्षण रहा, जो बच्चों द्वारा ही आयोजित किया गया था। इस मेले में स्वस्थ और विकासात्मक विलम्ब के लगभग 500 बच्चों ने एक साथ आनंद लिया। इस मेले में कई मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियाँ रखी गई थी, जिनमें अमाया स्टोरीलैंड की तरफ से बुक स्टाॅल, रघुवंशम आर्गेनिक की तरफ से आर्गेनिक फूड्स स्टाॅल, लिटिल चैरी फूड्स की तरफ से हेल्थी फूड्स स्टाॅल, भारत स्टेशनरी मार्ट की तरफ से स्टेशनरी एण्ड एसेसरीज स्टाॅल, भेलपुरी स्टॉल, वुडन क्राफ्ट, टैटू स्टाॅल, फ्री आर्ट स्टाॅल व सभी बच्चों के लिए गिफ्ट्स रहें।