धर्म वेदा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
मेरठ।धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल सी ब्लॉक शास्त्री नगर में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया।जिसमें बच्चों को सरस्वती श्लोक और सरस्वती वंदना कराई गई।
छोटे छोटे बच्चों ने सरस्वती पूजन कर पतंग उड़ाई और नृत्य किया डॉक्टर शिप्रा सक्सेना द्वारा बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया कि कार्यक्रम में सहाना शनाया आर्या मनस्वी अध्ययन लक्ष्य तियॉश, रियॉश, लव अभियुक्त, तनिष्क, अविका, अथर्व ,अरनव ने उड़ी रे पतंग गाने पर नृत्य किया। नेहा और और बिनीता द्वारा बच्चों को पतंगे भी वितरित की गई और मिष्ठान दिया गया पश्चिमी उत्तर पार्क में बच्चों को पतंग उड़वाई गई जिसमें बच्चे बहुत ख़ुश हुए।