मेरठ डिवीजन में केएमए प्रगति पर गहन समीक्षा बैठक

मेरठ डिवीजन में केएमए प्रगति पर गहन समीक्षा बैठक

मेरठ।मंडलीय निदेशक की अध्यक्षता में मेरठ डिवीजन में किलकारी  तथा मोबाइल  अकादमी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए  2 दिवसीय उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम की उपलब्धियों, चुनौतियों और सुधार के क्षेत्रों की गहन समीक्षा करना था।

बैठक में राज्य स्तर से आई टीम ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय सभी गर्भवती एवं धात्री  माताओं के एक वर्ष तक के बच्चों की उचित देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समयानुरूप प्रदान करने के लिए किलकारी आई वी आर सेवा के माध्यम से उनके मोबाइल में ऑडियो संदेश के द्वारा पहुंचाने को संकल्पित है ताकि लाभार्थी अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। किलकारी सेवा का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का मोबाइल नंबर ए एन एम द्वारा भारत सरकार के  आर सी एच पोर्टल पे दर्ज किया जाना आवश्यक है। 

लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचने के लिए आशाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के माध्यम से किया गया है । मोबाइल अकादमी एक आई वी आर सेवा है जिसका लाभ आशा भारत सरकार के  आर सी एच पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माध्यम से ले सकती है। 4 घंटे के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्ण करने वाली सभी आशाओं को भारत सरकार द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

समीक्षा करते हुए मंडलीय कार्यक्रम अधिकारी अरविंद गोस्वामी ने सभी बी सी पी एम और डीएलओ को कार्यक्रम को अंतिम लाभार्थी तक पहचाने के लिए योजनाबंध कार्य करने के लिए निर्देश दिए।ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए रीजनल आशा कोऑर्डिनेटर अम्बरीश ने निम्न प्रगति वाले ब्लॉक को समय सीमा देते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया ।

मंडलीय अनुस्वारण अधीकारी  ज्योति  द्वारा सभी डी एल ओ का क्षमता वर्धन करते हुए एक सप्ताह में सभी मोबाइल नंबरों को आर सी एच पोर्टल में दर्ज किए जाने का निर्देश दिया गया ।मंडलीय निदेशक द्वारा बैठक में कार्यक्रम की ताकत, कमजोरियों और विकास के अवसरों पर व्यापक चर्चा करते हुए हितधारकों को सहयोग करने और बेहतर परिणामों के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया ।

राज्य कार्यक्रम समन्वयक  मनीष शर्मा  ने धन्यवाद देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक से कार्यन्वयन योग्य सिफारिशें प्राप्त करने की उम्मीद है, जिससे मेरठ डिवीजन में किलकारी कार्यक्रम की समग्र प्रभाव शीलता में सुधार होगा और सभी आशा अपने मोबाइल अकादमी कोर्स को पूरा कर पाएंगी ।इस मौके पर रचित जैन,प्रोग्राम मैनेजर, मेरठ डिवीजन सुरेंद्र मौर्य स्टेट कोऑर्डिनेटर किलकारी एंड मोबाइल अकादेमी रविन्द्रलाल दास सीनियर कंसल्टेंट भारत सरकार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *