नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश भवन में प्रयागराज एमएलसी और उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री सुरेंद्र चौधरी का स्वागत भाजपा एससी मोर्चा के मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने गुलदस्ता देकर किया। इस दौरान सुरेंद्र चौधरी ने प्रयागराज में होने वाले आगामी कुंभ मेले के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
सामोद कुमार दिवाकर ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, और इसे सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले की तैयारियों में जनसहयोग और समर्पण का विशेष महत्व है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गाजियाबाद के जितेंद्र गॉड, मुजफ्फरनगर के पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुंभ मेले की व्यवस्थाओं, धार्मिक गतिविधियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सुरेंद्र चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ मेला न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर भी है। उन्होंने इस मेले को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।