मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य एससी/एसटी आयोग के सदस्य बनने के बाद हरेंद्र जाटव के मेरठ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और दलित समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विशेष रूप से, बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस सम्मान समारोह में मुजफ्फरनगर से भाजपा एससी मोर्चे के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ और जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने हरेंद्र जाटव से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम हरेंद्र जाटव के सम्मान और उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर पार्टी और समाज के लोगों की ओर से जताई गई प्रशंसा का प्रतीक था।
इस अवसर पर भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने पार्टी में हरेंद्र जाटव की भूमिका और एससी/एसटी समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को ही पद मिलता है। इससे पूर्व एससी/एसटी आयोग के सदस्य के तौर पर हरेन्द्र जाटव के मेरठ पहुंचने पर हापुड़ रोड से लेकर शहर के विभिन्न भागों में स्वागत किया गया। उन्होंने जगह-जगह बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर , चौ.चरण सिंह और अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण किया। इसी दौरान बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं एससी/एसटी आयोग के सदस्य बनने पर हरेंद्र जाटव जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, अनुज राठी, समीर चौहान, बलराज डूंगर , मुजफ्फरनगर से भाजपा के पूर्व जिला मंत्री संदीप, नीरज धनकर, श्रवण मोगा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।