मुजफ्फरनगर में संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान


मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही संक्रामक रोगों से बचने के टिप्स भी बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी को टीम गठित करके सूअर पालकों को संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। पशु पालकों को संबंधित बीमारी और साफ-सफाई के महत्व को बताते हुए बाड़ों को आबादी से बाहर रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया- कि बदलते मौसम में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। मलेरिया, खांसी, जुकाम, बुखार आदि रोग फैलते हैं। संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण के तहत जागरूकता संदेश दिया जा रहा है औऱ साफ-सफाई के महत्व को ध्यान में रखने के लिए संकल्पित भी किया जा रहा है।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि सभी लोग संचारी रोगों से बचें, खुद भी सुरक्षित रखें औरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें। यदि किसी को मौसम संबंधित बीमारियों के लक्षण नजर आते हैं तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य जांच करवाएं, चिकित्सक से परामर्श लें। खुद से दवा का सेवन न लें। उन्होंने बताया- अभियान में कृषि, सिंचाई, शिक्षा सहित कई विभाग जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया – मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग किया जाना चाहिए। बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह से दवा लेनी चाहिए। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा- बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, ऐसे में पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें औऱ बच्चों को शाम के समय घर से बाहर न जाने दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
जागरूकता के लिए दिलाई जा रही शपथ

स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को संचारी रोग एवं नियंत्रण अभियान के तहत शपथ दिलाई जा रही है औऱ प्रेरित किया जा रहा है कि वह अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी संचारी रोगों से आस-पास की जनता को सुरक्षित रखने व खुद को सुरक्षित रखने के लिए शपथ दिलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *