शिकारपुर। शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद डडुआ में ग्राम चौपाल में सरकारी योजनाएं गिनाई गई। इसके साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित किया गया। क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद डडुआ में लगी ग्राम चौपाल का शुभारंभ ग्राम प्रधान संजीव उर्फ भूरा ने फीता काटकर किया। इस दौरान गजेंद्र सिंह एडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित की हुई है। इनका लाभ भी सभी को मिला है। उन्होंने सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन राशन से संबंधित समस्या रखी। जिसका निस्तारण करने का प्रयास किया गया। इसमें ग्राम प्रधान संजीव उर्फ भूरा, गजेंद्र सिंह एडीओ, अरविंद कुमार एडीओ एसटी, ललिता सी एच ओ, कपिल कुमार किसान सहायक, योगेश शर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।