दिल्ली एनसीआर में सक्रिय मेरठ के दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल,कब्जे से लूट का सामान बरामद

गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस ने सोमवार की तड़के मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही लुटेरे मुठभेड़ के दौरान चली पुलिस की गोली से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना टीला मोड़ पुलिस भोपुरा रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध अवस्था मे आते हुए दिखाई दिए। लेकिन पुलिस को खड़ा देख दोनों युवक मैन रोड से बायें तरफ के के-10 सोसाईटी के सामने कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास में मोटरसाईकल फिसल जाने के कारण गिर गये। तब तक पुलिस काफी नजदीक पहुंच गई थी, लेकिन युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों युवक पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। घायल लुटेरों के नाम सलीम उर्फ गुड्डू तथा सलमान उर्फ अजय हैं। सलीम पर 34 तथा सलमान पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों ही मौहल्ला पूर्वा फईय्याज अली थाना दिल्ली गेट जनपद मेरठ के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर ने अनेक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों ने इंदिरापुरम थाना इलाके में पिछले दिनों हुई लूट के मामले में शामिल रहने का जुर्म कबूल किया है। उनके कब्जे से दो तमंचे,दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस व एक मोटरसाईकल बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *