बदायूं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विभाग वार राजस्व वसूली पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को अभियान वसूली में सुधार ना होने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा विद्युत कटौती को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि विद्युत कटौती में सुधार लाया जाए। विद्युत कटिया डालने वालों पर रोक लगाकर कार्रवाई की जाए आरसी जारी करने से पहले परीक्षण अवश्य कर लिया जाए। मनमाने तरीके से विद्युत बिल न बनाए जाएं। आरसी जारी होने के बाद विद्युत का उपयोग न करें। विद्युत कनेक्शन से वंचित घरों का सर्वे कराकर उन्हें विद्युत कनेक्शन दिलाए जाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के बड़े बकायेदारों पर विशेष ध्यान देकर वसूली की जाए। डीएम ने कहा कि सभी विभाग अच्छा कार्य करके परिवर्तन लाए। नगर पालिका, नगर पंचायतों में अवैध वाहन पार्किंग एवं वसूली ना होने पाए।