डिबाई। डिबाई की सामाजिक संस्था बुलंद जागरूक मंच के पदाधिकारियों व संस्था के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को महादेव चौराहे पर स्थित क्षेत्रीय विधायक कार्यालय तथा नगर पालिका परिषद कार्यालय पर जाकर क्रमश: क्षेत्रीय विधायक सीपी सिंह लोधी एवं नगर चेयरमैन अरुण कुमार सिंघल को नगर के मुख्य चौराहों सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए एक ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में कहा गया उदाहरण के तौर पर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के ही नगर पंचायत नरौरा में भी दर्जनों से अधिक सीसीटीवी कैमरे पिछले कई वर्षों से संचालित हैं। जिसमें साइकिल,बाइक जैसी छोटी-मोटी चोरी सहित कई बड़े अपराध रोकने में तथा उनका सफल अनावरण करने शासन-प्रशासन को काफी मदद मिली है।
इस दौरान मुकेश अग्रवाल (नगर संयोजक हिंदू युवा वाहिनी), अंशुल वार्ष्णेय (गुरु), रवि सिन्हा, सन्नी सिंघल, एडवोकेट मदन कुमार लोधी, सचिन मित्तल, वैभव शर्मा (बाबा), योगेश जैसवाल, हर्षित अग्रवाल सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
ज्ञापन मिलते ही विधायक सीपी लोधी ने पालिकाध्यक्ष को फोन कर आगामी नगर पालिका बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए कहा है।