जहाँगीराबाद। नगर में बुलंद सेवा फाउंडेशन ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा व इंस्पेक्टर क्राइम रेव सिंह ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
बुधवार को नगर के अनूपशहर बाईपास पर बुलन्दसेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा शोभा अग्रवाल व सचिव धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा व इंस्पेक्टर रेव सिंह का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं व मुख्यातिथि ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के फायदे बताए और स्वयं की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील भी की। इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्षा शोभा गर्ग व सचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न होने के कारण दोपहिया वाहन चालक बुरी तरह से चोटिल हो जाते हैं जिससे उनकी मृत्यु तक हो जाती है। देखा जाता है कि अधिकांश दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट न पहनना ही गम्भीर रूप से चोटिल होने के कारण बनता है। इसीलिए आवश्यक है कि हलेमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाया जाए। इस मौके पर बुलन्दसेवा फाउंडेशन की ओर से पं. दीपक मांकड़ी, महेश, आलोक गर्ग, विनोद अग्रवाल, मीनू, सीमा, कपिल शर्मा, पिंटू आदि मौजूद रहे।