मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नगरपालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने निर्वाचित हुए सभी 55 वार्डों के सभासदों के साथ नगरपालिका की पहली बोर्ड बैठक की है। जिसमें सर्वसहमति से पेश किए गए सभी प्रस्ताव पास किए गए। हालांकि कुछ वार्डो के सभासदों द्वारा प्रस्तावों को लेकर छुटपुट हंगामा किया गया, परंतु इसके बाद चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप और इओ हेमराज सिंह के हस्तक्षेप के बाद सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर के विकास के लिए तेजी से कार्य किए जाएंगे और बजट सभी के लिए बराबर रहेगा। सभी के वार्डों में बराबर के विकास कार्य कराए जाएंगे, कहीं भी किसी भी वार्ड में कोई ऊंच-नीच बजट में नहीं की जाएगी । सभी वार्ड सभासदों को साथ लेकर नगर पालिका के क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जाएगी। बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह, सभासद श्रीमती सीमा जैन, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, मोहित मलिक, अमित शर्मा, अमित पटपटिया, देवेश कौशिक, प्रियंक गुप्ता, हिमांशु कौशिक, सतीश गगनेजा, शिवम बालियान, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, शौकत अंसारी, अन्नू कुरैशी, नदीम खान, पूजा पाल, बोबी सिंह आदि मौजूद रहे।