गंगोह संवाददाता, आज़ाद खान
गंगोह/सहारनपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद सहारनपुर में स्थित तीतरो के के ग्राम बरसी के मंदिर में हर वर्ष की भाँति धार्मिक उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि पर बरसी में विशाल मेला लगता है। महाशिवरात्रि पर यह जिले का सबसे बड़ा मेला होता है। इस मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है। इस मेले में जनपद और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमेड़ती है। उप जिलाधिकारी संगीता राघव ने मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओं के लिए की ग्राम प्रधान से विचार-विमर्श किया। तीतरो के ग्राम बरसी में स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इस महत्वपूर्ण उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक आयोजित करने का आह्वान किया।