Headlines

लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट, 5 लोग जिंदा जले, 4 गंभीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो-मंजिला इमारत में आग लग गई। आग के कुछ ही देर बाद सिलिंडर में धमाका हुआ। ज्वाइंट सीपी (पुलिस) उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, काकोरी के हाता हजरत साहब वार्ड में मंगलवार देर रात 48 वर्षीय मुशीर के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की तपिश से कमरे में रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार ढह गई। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बाकी के लोग किसी तरह से बाहर निकले। आग बुझाने में पुलिस और दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके से मकान की छत ढह गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पाया। झुलसे लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। इनमें दो की हालत ज्यादा नाजुक है। यह मकान मुशीर अली (50) का बताया गया है।

इसमें उनके परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 20 लोग रहते थे। घर में ही जरदोजी का काम होता था। हादसे में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और दो भांजी हिबा (2) और हुमा (3) जिंदा जल गए। मुशीर की बेटी इंशा (16) और लकब (18), बहनोई अजमत (30) और भतीजी अनम (17) आग में फंसकर झुलस गए। दमकल विभाग की शुरुआती जांच में पता चला है कि मुशीर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। मुशीर का परिवार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था तभी सिलेंडर में धमाका हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *