मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को आज मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर और एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आबकारी चौकी के पास हनुमत मंडल एससी मोर्चा उपाध्यक्ष अमित सुधा के आवास पर सुनी।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने कहा कि जनता और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मजबूत जुड़ाव और लगाव के साथ ही इस कार्यक्रम से अनेक प्रकार की विभिन्न जानकारी प्राप्त होती है, इसलिए हर एक व्यक्ति को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अवश्य सुनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों को निभाते हुए ही हम अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। साथ ही कर्तव्य की भावना हम सभी को एक सूत्र में पिरोने व बांधने का काम करती है। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा के साथ हमें समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर चमन लाल वाल्मीकि, बुद्ध अध्यक्ष सोनवीर और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।