बुढाना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर ले जाई गयी एक 06 वर्षीया बच्ची के साथ अन्य थाना क्षेत्र में ले जाकर किसी अज्ञात स्थान पर एक कामान्ध युवक द्वारा दुस्सहास का परिचय देते हुए की गई रेप की घटना की खबर सुनकर कश्यप समाज की खाप के चौधरी डाक्टर सोनू कश्यप रेप पीड़िता के गांव में पहुंचे और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। जिसमें परिजनों ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस की कार्यवाही से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। बुढ़ाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाल आनंद देव मिश्र और गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजदीप सिंह के साथ साथ एसपी देहात आदित्य बंसल भी घटना के संबंध में आरोपी की तलाश और कुछ सबूत हाथ लग जाएं इसको लेकर पूरी रात भौंराकलां थाना क्षेत्र के गांव हडौली के जंगल में रहे। इसी आधार पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी का स्केच भी जारी कर दिया है लेकिन पुलिस अभी तक भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। उनकी मांग थी कि अगर घटनास्थल के आसपास और अन्य रास्तों पर डाग स्क्वायड को लाया जाए तो उनको उम्मीद है कि केस खुल जाएगा। जिस पर परिजनों के सामने ही डॉक्टर सोनू कश्यप ने फोन पर एसपी देहात आदित्य बंसल और कोतवाल आनंद देव मिश्र से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार आप लोगों की भागदौड को लेकर संतुष्ट हैं। अगर डाग स्क्वायड बुलाई जाए तो केस खुलने में देर नहीं लगेगी क्योंकि पीड़ित पक्ष इसकी मांग कर रहा है। जिस पर एसपी देहात ने डॉक्टर सोनू कश्यप को आश्वस्त किया कि वे डाग स्क्वायड को बुलवा रहे हैं और विभाग मे जो एक्सपर्ट पुलिसकर्मी हैं उनको भी इसमें लगाया गया है। जल्दी ही इस केस का खुलासा कर दिया जायेगा। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वालों में गांव हडौली के प्रधान प्रवेश कश्यप, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह कश्यप, चरण सिंह कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, धर्मपाल कश्यप, छोटा कश्यप, यशवीर सिंह कश्यप आदि मौजूद रहे।