हरिद्वार में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी रोशन अली शाह दरगाह पर चला बुलडोजर

हरिद्वार। उत्तराखंड में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बहादराबाद गंगनहर पटरी पर सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी सय्यद बाबा रोशन अली शाह दरगाह को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि हरिद्वार गंगनहर पटरी पर अवैध रूप से मजार बनाई गई थी। यहां व्यवसाय की आड़ में जो निर्माण किया गया है, उसे शासन, हाईकोर्ट और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के क्रम में हटया जाना आवश्यक है। उसी क्रम में आज अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने बताया सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस पर कोई अतिक्रमण ना करे।

सीओ (सदर) निहारिका सेमवाल ने कहा, “अवैध ढांचों को हटाया जा रहा है। आज गंगनहर पटरी से भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां पर एहतियातन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स बुलाई गई। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाने के लिए फोर्स बुलाई गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *