बुलंदशहर। बुलंदशहर में सोमवार को विकासखंड क्षेत्र अगौता के ग्राम लौहगरा में बन रहे बायोगैस सीएनजी एवं जैविक खाद के प्लांट का केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) द्वारा फीता काटकर शिलान्यास किया गया। वहीं क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में ग्राम पंचायत निधि से निर्मित पंचायत भवन एवं सचिवालय का उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे केंद्रीय मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश भर में नए उत्पाद उद्योग लगाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठा रही है मोदी सरकार के कार्यकाल में भारी संख्या में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ग्रामीण वे शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं जिसमें अनेकों प्रकार के स्वदेशी उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। स्वच्छ एवं लघु उद्योग लगाने के लिए बैंकों द्वारा ऋण की व्यवस्था व सरकार द्वारा सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। आज यहां जनपद बुलंदशहर के ग्राम लौहगरा में लगभग 20 करोड़ की लागत से बन रहे बायोगैस प्लांट बनकर तैयार हो रहा है। जिसमें सीएनजी गैस जैविक खाद का उत्पादन किया जा सकेगा,प्लांट तैयार होने के बाद आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। उम्मीद है कि प्लांट में इस वर्ष के अंतिम माह से सीएनजी,गोबरगैस और गन्ने की मैली से बनने वाली बायोगैस का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री (उर्जा एवं शक्ति),सदर विधायक प्रदीप चौधरी,शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा,पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम सिकंदराबाद पूर्व विधायक विमला सोलंकी,आरती कुमारी (सीईओ) एसडीएम बुलंदशहर,कंपनी के जनरल मैनेजर अथर महमूद, डायरेक्टर समर अंजुल, मौदूद अली,उमर जाफरी,प्रशांत तोमर अनामिका शुगर मिल के अधिकारी,नेडा के परियोजना अधिकारी के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।