हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आगजनी की घटना के साथ ही जेसीबी को भी तोड़ दिया है।
आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
दूसरी तरफ खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, हरेंद्र कुमार मिश्र ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। विकास खंड हल्द्वानी के सभी प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित (राज., सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) 9 फरवरी को बंद रहेंगे।