Headlines

मुजफ्फरनगर में गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अल्ट्रसाउन्ड केंद्रों पर मिल रही सरकारी सुविधा

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिन गर्भवती महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दिनांक 01, 09, 16 व 24 को सरकारी अस्पताल में गर्भवस्था की जांच कारवाई गई थी, वो समस्त गर्भवती महिलायें क्यू० आर० कोड/मोबाईल पर प्राप्त एस0एम0एस0 के माध्यम से निम्न प्राइवेट अल्ट्रसाउन्ड केंद्रों पर मुफ़्त अल्ट्रसाउन्ड करवाने हेतु आ सकती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ईरुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। पीएमएसएमए के अंतर्गत अल्ट्रसाउन्ड सेंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से फ्री अल्ट्रसाउन्ड करा सकते हैं। जिले में इन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सुविधा दी गई है, जिनमें निशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाया जा सकता है।
1- संतोष अल्ट्रसाउन्ड पुरकाज़ी (9897185858)
2- स्टार रडियॉलॉजी जानसठ (8974817907)
3- श्री जी अल्ट्रसाउन्ड सेंटर महावीर चौक (8791487186)
4- आशीर्वाद नर्सींग होम सदर (9837040551)
5- मनोकामना अल्ट्रसाउन्ड सेंटर जानसठ (9084009035)
6- लाइफ केयर अल्ट्रसाउन्ड चरथवाल (9897421734)
7- भारत मेडीकेयर मोरना (9205665458)
8- जीत नर्सींग होम मुजफ्फरनगर (6398612332)
9- हिन्द डियागनोस्टिक सेंटर सदर (9897605041)
10- मलिक नर्सींग होम बुढ़ाना (9412553681)
11- आस्था नर्सींग होम बुढ़ाना (8650864677)
12- डॉ० मंजुला बलियानं अल्ट्रसाउन्ड शाहपुर (9412494908)
13- संजीवनी अल्ट्रसाउन्ड सेंटर खतौली (9897075008)
14- अनुश्री अल्ट्रसाउन्ड सेंटर गौशाला रॉड मुजफ्फरनगर (9258543882)
15- गुप्ता क्लिनिक & अल्ट्रसाउन्ड सेंटर खतौली (9412888088)
(नोट:- मुफ़्त अल्ट्रसाउन्ड करवाने हेतु सरकारी अस्पताल की 1₹ वाली पर्ची तथा पर्ची पर लिखाया हुआ मोबाईल नंबर अवश्य साथ ले कर जाए) अधिक जानकारी हेतु नज़दीकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *