मुजफ्फरनगर। “महिला बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवम जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया के निर्देशन में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम , शपथ एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही बालिकाओं एवं महिलाओं को डा राजीव कुमार द्वारा सम्मानित किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लैंगिक असमानता, बाल विवाह, कुपोषण एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु बालिकाओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवं बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।