एबटाबाद। पाकिस्तान के एबटाबाद में शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग के कारण एक घर की छत गिरने की दुखद घटना में एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गई।
जियो न्यूज ने रविवार को यह जानकारी दी। बचाव अधिकारियों के अनुसार, शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग के कारण एबटाबाद के ताहारी गांव में कच्चे घर की छत ढह गई, जिसके बाद परिवार के नौ सदस्य मलबे में फंस गए। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में मलबे से सात शव बरामद किए जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों के लिए बचाव अभियान जारी था। बाद में परिवार के सभी नौ सदस्यों के शव मलबे से बरामद किये गये।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि मृतक परिवार के सदस्यों में एक मां और आठ बच्चे शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस साल जुलाई में लाहौर के भाटी गेट इलाके में एक घर में रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से एक घातक आग में एक शिशु और महिला सहित एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं, पांच बच्चे और एक सात महीने का बच्चा शामिल है। परिवार का केवल एक सदस्य इमारत से कूदकर घातक आग से बचने में कामयाब रहा।
बचाव अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में विस्फोट के कारण आग लगी थी। उन्होंने कहा कि घर में धुआं बाहर निकलने के लिए कोई वेंटिलेशन नहीं था।