गजियाबाद में महिला के गले से चेन लूटकर भागने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

गजियाबाद। दिनदहाड़े महिला के गले से चेन झपटकर भाग रहे लुटेरे को नन्दग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से लुटेरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

एसीपी नन्दग्राम सूर्यबली मौर्य ने शनिवार को यह बताया कि सोनिका कुशवाहा निवासी ई-306 युनिनव हाइटस राजनगर एक्सटेंशन ने पुलिस को सूचना दी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गये। सूचना पर थाना नन्दग्राम पुलिस तत्काल अभियोग पंजीकृत किया।

उन्होंने बताया कि घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दिव्या सिटी निवासी सन्नी और उसके साथी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान सन्नी ने बताया कि मैने व मेरे साथी दिलशाद ने सेवीविला डे सोसायटी के सामने से एक महिला की चेन लूट ली थी। मैं चलकर चेन को बरामद करा सकता हूं। सन्नी को साथ लेकर जब पुलिस बताये गए स्थान पर पहुंची तो सन्नी ने पूर्व से लूटी गयी चेन के पास ही छिपाये तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूछताछ पर आरोपितों ने अपना गुनाह स्वीकारा कि वे लोग महंगे शौक को पूरा करने के लिए गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने अभियुक्त के पास से तमंचा मय जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस एक चैन पीली धातु, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *