एनएसडीसी ने एक्ज़िम कोलाबोरेटिव के साथ की साझेदारी

एनएसडीसी ने एक्ज़िम कोलाबोरेटिव के साथ की साझेदारी

 मेरठ : राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने शिक्षा एवं कौशल प्रणाली में इनोवेशन तथा ओपन ऐडएक्स-ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए एक्ज़िम कोलाबोरेटिव के साथ साझेदारी की है। एनएसडीसी के सीईओ एवं एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी श्री वेद मणि तिवारी तथा एक्ज़िम कोलाबोरेटिव की सीईओ मिस स्टेफ़नी खुराना ने 20 मार्च 2025 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी कौशल विकास एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण में डिजिटल समाधानों के उपयोग की दिशा में एनएसडीसी के प्रयासों की पुष्टि करती है।
‘‘यह साझेदारी दुनिया भर में लर्निंग को अधिक सुलभ, प्रासंगिक एवं प्रभावी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’ स्टेफ़नी खुराना, सीईओ एक्ज़िम कोलाबोरेटिव ने कहा। ‘‘एनएसडीसी के साथ इस साझेदारी के द्वारा हमने ओपन ऐडएक्स प्लेटफॉर्म की पहुंच एवं क्षमता को बढ़ाने तथा शिक्षा के माध्यम से लाखों युवाओं के जीवन में बदलाव लाने का लक्ष्य तय किया है। एनएसडीसी की प्रभावी शिक्षा नीतियों, अपस्किलिंग रणनीतियों एवं कार्यबल मॉडलों के माध्यम से हम युवाओं को ऐसी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं ताकि वे भावी कार्यबल के रूप में तैयार हो सकें और आज की विकसित होती दुनिया में सफलता के पथ पर बढ़ सकें।’’  
यह साझेदारी ऑनलाईन अध्ययन-अध्यापन के लिए एक विश्वस्तरीय ओपन-सोर्स लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं  कम्युनिटी- ओपन ऐडएक्स प्रोजेक्ट के आधुनिकीकरण के लिए लीडरशिप एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। इस साझेदारी के तहत जानकारी का विनिमय, ओपन ऐडएक्स इकोसिस्टम का विस्तार तथा नई साझेदारियां होंगी जो डिजिटल इनोवेशन को गति प्रदान करेंगी। इसके अलावा एनएसडीसी, ओपनऐडएक्स टेकनिकल ओवरसाईट कमेटी के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म की क्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगा। दोनों संगठन एक साथ मिलकर एआई इनेबल्ड टीचिंग एण्ड लर्निंग, कंटेंट मॉड्युलेरिटी, क्रेडेन्शियल रेकॉग्निशन, डिजिटल वॉलेट, मोबाइल लर्निंग एक्सपीरिएंस, ओपन- सोर्स लर्निंग प्लेटफॉर्म एवं परिणाम उन्मुख फंडिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इनोवेशन्स पर काम करेंगे।
‘‘एनएसडीसी इन सभी पहलुओं को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। हम साहस के साथ आगे बढ़ते हुए बाधाओं को दूर कर रहे हैं, नए रास्ते बना रहे हैं और शिक्षा में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।’’ एनएसडीसी के सीईओ श्री वेद मणि तिवारी ने कहा। ‘‘हमें विश्वास है कि यह साझेदारी व्यवसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास में हमारे प्रयासों को बढ़ावा देगी। ओपन ऐडएक्स प्लेटफॉर्म में योगदान देकर हम युवाओं को लर्निंग के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *