अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री का होगा भव्य नागरिक अभिनंदन : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मनगरी अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संतगणों से चर्चा की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का दौरा अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने वाला होगा। अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए। पूरी अयोध्या राममय हो। स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाया जाए। भव्य तोरण द्वार तैयार कराए जाएं। रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्मपथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाइपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा कराया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं। ऐसे में उनका भी यथोचित सहयोग लें। साधु-संत गणों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाना चाहिए।

योगी ने कहा कि आज अयोध्या में 30 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं गतिमान हैं। प्रत्येक निर्माण कार्य की नियमित गुणवत्ता भी चेक की जाए। जनसभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो और उन पार्किंगों के पास पर्याप्त जन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री की जनसभा में डेढ़ से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना के दृष्टिगत सभी तैयारियां की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *