बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में तेंदुआ के पहुंच जाने से दहशत फैल गई। अमीरपुर गांव निवासी यशपाल सिंह के घर में तेंदुआ घुस गया, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई।
बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग रेंजर, हरदेव सिंह ने बुधवार को बताया कि जंगल से निकलकर एक तेंदुआ मंगलवार की रात अमीरपुर गांव पहुंचकर शिकार की तलाश में एक घर में प्रवेश कर गया।
इसे देखकर मोहल्ले के लोग शोर मचाने लगे और दहशत में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम अमीरपुर गांव में पहुंची और तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहले तेंदुआ को बेहोश किया गया और फिर उसे रेस्क्यू कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि कई बार पर्याप्त खाने और आवास की कमी के कारण तेंदुए जैसे जंगली जानवरों को भोजन और आश्रय की तलाश में मानव बस्तियों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। तेंदुआ को फिर से जंगल में छोड़ दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि शिकार की तलाश में तेंदुआ गांव में पहुंच गया होगा।