नई दिल्ली। इजरायल और हमास गाजा युद्ध में शांति समझौते के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत इजरायली सेना चार दिनों तक गाजा में हमले रोकेगी। इसके बदले हमास रोज 10-10 इजरायली बंदियों को रिहा करेगा। रिहा होने वाले बंदियों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। इसके बावजूद हमास के कब्जे में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिक बचे रहेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह समझौता अब इजरायली सरकार की मंजूरी के लिए लंबित है। इसे 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। इस समझौते में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-हमास समझौते की पुष्टि की है।।