ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस टीम गोपनीय सूचना के आधार पर चार मूर्ति के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा और पीछा करने पर उसने एनएक्स-1 सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर अवैध असलहा से फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बदमाश विनीत कुमार (गांव चचौला, थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर निवासी) घायल हो गया, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से थाना बिसरख से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन तथा थाना फेस-3 पर एफआईआर में लूटा हुआ एक मोबाइल आईफोन-12 व 1 अवैध तमंचा .315, 1 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का मोबाइल स्नैचर है, जो राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर भाग जाता है। उसने 30 अक्टूबर को डी मार्ट के सामने से ऑटो में जा रही एक महिला से एक मोबाइल फोन छीन लिया था, जो वन प्लस कंपनी का था। अभियुक्त से बरामद हुए अन्य मोबाइल फोनों के मालिकों के बारेे में जानकारी जुटाई जा रही है।