दिल्ली में DTC बस ने सड़क किनारे खड़े कई दुपहिया वाहनों को मारी टक्कर, कई घायल,  घटना CCTV कैमरे कैद

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली बस ने कई लोगों को मारी टक्कर। कई दुपहिया, कार समेत कई वाहनों को कुचला, एक की मौत 2 शख्स की हालत गंभीर। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच जारी।

आपको बता दें कि दर्शन दिल्ली परिवहन निगम के तहत चलने वाली यह बस रोहिणी सेक्टर 3 व 4 के बीच के डिवाइडर रोड पर यह बस जा रही थी। उस वक्त बस खाली थी क्योंकि बस सवारियो को छोड़कर डिपो में जा रही थी और अचानक से बस अनियंत्रित हो गई जिसने कार,  रिक्शा और कई दो पहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारी जिसकी आप सीसीटीवी फुटेज भी देख सकते हैं। इसके बाद ड्राइवर ने अपनी खिड़की बंद कर ली थी जब पुलिस पहुंची तब जाकर खिड़की को खोला गया। ड्राइवर भी पूरी तरह होश में नहीं था। ड्राइवर को किसी तरह का दौर आया था, नशे में था या बस की कोई टेक्निकल खराबी थी यह सब जांच का विषय है लेकिन इस तरह सड़क के बीच में बसों का अनियंत्रित होकर दौड़ना कहीं ना कहीं दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल खड़े करता है।  इस तरह से ड्राइवर से कहीं ओवर टाइम तो नहीं लिया जा रहा या तबीयत सही नहीं होने पर भी उसे ड्राइवर की सीट पर क्यों बैठा दिया गया यह सब जांच का विषय है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और एक शख्स जो रिक्शा पर सवार था उसकी मौत हो चुकी है अभी उस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *