बहू बेटियों के सुरक्षा के साथ अगर किसी ने भी सेंध लगाया उसको यमराज भी नहीं रोक पाएगा, रावण और कंस जैसी दुर्गति तय- मुख्यमंत्री योगी

बलिया। बलिया नारी शक्ति बंदन के कार्यक्रम में बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के पिण्डहरा में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि सरकार ने जो कार्य प्रारंभ किया है। सुरक्षा का सम्मान का स्वालंबन का वह अनवरत चलेगा इस बात को फिर कहने के लिए आया हूं बहूं बेटियों के सुरक्षा के साथ अगर किसी ने सेंध लगाया तो फिर उसको यमराज भी नहीं रोक पाएगा तब तो रावण और कंस जैसी दुर्गति तय है इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए किसी को भी।

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि जो परिसीमन होगा 2026 में परिसीमन के बाद विधानसभा और संसद में एक तिहाई 33 फ़ीसदी सीटों पर महिलाओं को आरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी तो बलिया में भी सिटे बढ़ेगी और बलिया से भी अन्य बहनों को भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा और संसद में चुनकर जाने का अवसर प्राप्त होगा प्रदेश के अंदर लखनऊ और गाजियाबाद से टक्कर लेने के माने रखेगा पहले उधर लोग जाते थे विकास के लिए अब विकास के लिए लोग इधर आएंगे क्योंकि उधर वॉटर लैंड नहीं है।

जल मार्ग नहीं है जल मार्ग का सबसे अच्छा माध्यम उत्तर प्रदेश में बलिया बनने जा रहा है क्यों कि यह दोनों ओर से एक तरफ गंगा जी से एक तरफ सरजू जी से ये जनपद घिरा हुआ है तो स्वाभाविक रूप से इसका लाभ अवश्य प्राप्त होगा। आपको एक बार फिर से अस्वसत करता हूं की सुरक्षा सामान और स्वावलंबन यह हम लोगों का लक्ष्य है और इसको प्राप्त करने के लिए समूह कार्य कर रही है। प्रदेश पुलिस बल में 20 फ़ीसदी महिला आरक्षण की तैनाती करने के लिए सरकार ने आगे कदम बढ़ाया है बेसिक शिक्षा परिषद में भी ज्यादातर महिला शिक्षकों को लेने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जा रही है सरकार कदम बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *