एमआईटी में 3 नवंबर को होगा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मृदंग-2023 का आग़ाज़

4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर अकासा सिंह की लाइव परफॉर्मेंस पर झूमेंगे स्टूडेंट्स

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मृदंग-2023 के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मृदंग के कोऑर्डिनेटर डॉ नीरज कांत शर्मा ने बताया की संस्थान के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मृदंग का शुभारंभ 3 नवंबर 2023 को होगा एवं 4 नवंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। मृदंग वार्षिकोत्सव “एक भारत श्रेष्ठ भारत” थीम पर आधारित है। 

प्रथम दिन सोलो डांस,म्यूजिकल गायन,बैटल ऑफ बैंड्स, भारतीय संस्कृति थीम पर आधारित फैशन शो होगा। दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान समारोह और शाम को मृदंग 2023 का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड सिंगर अकासा सिंह की लाइव परफॉर्मेंस रहेगी। सिंगर अकासा सिंह का सनम तेरी कसम फिल्म का गीत “खींच मेरी फोटो” प्रसिद्ध गीतों में से एक है। अकासा सिंह नागिन गाने के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं । उन्होंने 2016 की बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम से खीच मेरी फोटो से डेब्यू किया। उनके खाते में कई फिल्मों के गाने हैं जैसे भारत से ऐथे आ, गुड न्यूज़ से दिल ना जानेया, साथ ही ठग रांझा, मासेराती, नैय्यो, याद ना आना, शोला, तेरी मेरी लड़यी आदि आदि हिट गाने है।

एमआईटी के निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला ने बताया की केंद्र सरकार ने घरेलू खिलौना उद्योग को बढ़ाने, मेक इन इंडिया को प्रोत्‍साहित करने और खेल व खिलौनों के विकास में बच्‍चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए टॉयकैथौन 2023 प्रतियोगिता होगी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमआईटी के निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ नीरज प्रताप सिंह, एचआर सोनल अहलावत, रितीमा,अजय चौधरी मौजूद रहे। मृदंग इवैंस इवेंट के शाह द्वारा प्रबंध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *