–नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐतिहासिक एवं बहुत ही क्रांतिकारी, इस शानदार नीति से विवेकानंद के सपनों का भारत बनेगा- डॉ सुधीर गिरी
मेरठ। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वर संस्थान में एन ई पी 2020 पर परिवर्तनकारी शिक्षा के लिए प्रयास विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया गया। नेशनल समिट में देश के विभिन्न केंद्रीय एवं स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपतियों, विख्यात वैज्ञानिकों समेत उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन पर मंथन करते हुए सभी ने इसके बल पर भारत को फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की वकालत की।
वेंकटेश्वरा संस्थान के डॉक्टर सी वी रमन सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, मुख्य अतिथि भारतीय विवि संघ के अध्यक्ष प्रो डीएस चौहान, प्रधान सलाहकार प्रो वी पी एस अरोड़ा, प्रतिकुलपति डॉ राजीव त्यागी, यूपीटीयू के पूर्व कुलपति प्रो आर के खांडल, तेजपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वीके जैन, अमेजॉन के रीजनल हेड साउथ एशिया प्रो लोकेश मेहरा, उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो ओ पी नेगी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, ग्रुप एडवाइजर आरएस शर्मा, कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ एसएस रावत, डॉ एस एन साहू, डॉ एना ब्राउन, मेरठ परिसर निर्देशक डॉ प्रताप सिंह, डॉ पूजा शर्मा डॉ अनिल जायसवाल, आशी नायर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।