ब्रुश बनाने के कारखाने में छापेमारी में मिले नेवलों के बाल 

 तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में , बालों की तस्करी बनाते थे ब्रुश 

मेरठ। जिले में वन्य जीव प्राणियों के तस्करी जारी है। इस बात का खुलासा वन विभाग की टीम द्वारा लिसाडी गेट के लुहारपुरा में एक कारखाने में छापेमारी में  हुआ। जहां पर नेवलों के बालों के ब्रुश बनाने जा रहे थे। टीम ने वहां से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए भारी संख्या में नेवलों के बाल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि नेवलों की तस्करी कर उनके बालों को इकट्ठा किया जाता था। उनसे पेंटिंग के ब्रश तैयार किए जाते थे। जिन्हें देश-विदेश में सप्लाई किया जा रहा था।

 शमशाद अपने भाई दिलशाद के साथ मिलकर घर में ही ब्रश बनाने का कारखाना चला रहा था। दो कारीगरों को हिरासत में लिया गया है। जबकि दोनों भाई मौके से फरार हो गए हैं। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है आरोपियों से पूछताछ से जारी है।इस दौरान पुलिस ने कारखाने से भारी तादाद में नेवले के बाल सहित लाखों रुपए कीमत का सामान भी बरामद किया है।पकडे गये अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। कि वह कहां से उन्हें मंगाते थे। कौन से उनके सोर्स है। 

पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताया लौहारपुरा स्थित शमशाद के मकान पर छापेमारी करते हुए भारी तादाद में नेवलों के बाल और बालों से ब्रश बनाने वाले दो कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया की लोहरपुरा में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी। जहां नेवलों के बालों से ब्रश बनाए जा रहे थे। पुलिस ने भारी तादाद में बना व अधबना माल बरामद किया है। सीओ ने बताया कि पहले भी लिसाड़ी गेट क्षेत्र में वन्य जीव की तस्करी का मामला प्रकाश में आ चुका है। जानकारी के अनुसार नेवलों के बालों से बनाए जाने वाले ब्रश की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है। ऐसे लोगों को मोटी रकम भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे ब्रश विदेश में भी सप्लाई हो रहे है। पुलिस बड़े नेटवर्क का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। बाकी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *