बुलंदशहर में थाने में युवक की मौत से हड़कंप, कोतवाली प्रभारी समेत कई सस्पेंड

बुलंदशहर। जिले की सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की हिरासत में युवक की मौत से थाने में हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह करीब 6 बजे हवालात में बंद चोरी के आरोपी की अचानक हालत बिगड़ी, जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल राशिद (40) पुत्र रईस चोरी के आरोप में हवालात में निरुद्ध था।

बीमारी के चलते मरने की आशंका

पुलिस का दावा है कि राशिद को औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार रात चोरी का प्रयास करते गार्ड ने रंगेहाथ पकड़ा था। जिसके बाद फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी उसे चौकी औद्योगिक क्षेत्र लेकर पहुंचे और चौकी पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार रात क़रीब 10 बजे उसे कोतवाली सिकन्द्राबाद पहुंचाया गया। सुबह हवालात में राशिद की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी समेत कई सस्पेंड

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल में कराया गया है। जबकि उन्होने दावा किया कि मृतक का विसरा भी सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर व अंदरूनी चोट के कोई निशान नहीं हैं। आशंका है कि बीमारी के चलते राशिद की मौत हुई है। उधर एसएसपी श्लोक कुमार ने इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी, जीडी मुंशी और पहरा सिपाही को सस्पेंड कर दिया है वही सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी मुंशी और पहरा सिपाही के खिलाफ F.I.R भी दर्ज की गई है और कस्टडी में मौत की जांच के लिए मजिस्ट्रेट इंक्वारी के भी आदेश दिए हैं lमृतक के रिश्तेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *