एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन 

एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन 

मेरठ। डी एन इंटर कॉलेज में यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रति भाग किया गया। 

  मैराथन दौड़ में अदनान ने प्रथम स्थान शिव सैनी ने द्वितीय स्थान एवं शिवा ने तृतीय स्थान हासिल किया विजेताओं को तमगा एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रथम विजेता को 1500 द्वितीय को 1000 एवं तृतीय विजेता को 500 की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 

 इससे पूर्व  मैराथन दौड़ का आरंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय द्वारा झंडी दिखाकर किया गया एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को एचआईवी और ऐडस के विषय में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर जैनेंद्र , रविंदर यादव , डॉक्टर युवराज, डॉ प्रवीण, डॉ कुलदीप शर्मा,टीबीएचआईवी कोऑर्डिनेटर पविंदर यादव , नदीम एवं डीएन इंटर कॉलेज  के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *