रालोद की मिथलेश पाल के सिर सजा जीत का ताज,बधाई देने पहुंचे BJP के जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद की मिथलेश पाल ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा की सुम्बुल राना को 30,796 वोटों के बड़े अंतर से हराकर दूसरी बार विधायक बनने का गौरव हासिल किया। वही भाजपा के एससी मोर्चे के जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने मिथलेश पाल व बेटी सुप्रिया पाल को माला पहनाकर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इस जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद (एनडीए) की मिथलेश पाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 84,304 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा की सुम्बुल राना को 53,508 वोट मिले। इस प्रकार, मिथलेश ने 30,796 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

बसपा के शाह नजर को मात्र 3,248 वोट मिले, जिससे उनकी जमानत जब्त हो गई। आसपा के जाहिद हुसैन ने 22,661 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। एआईएमआईएम के अरशद राना को 18,869 वोट मिले, जो चौथे स्थान पर रहे।

सपा की हार का एक बड़ा कारण ओवैसी फैक्टर माना जा रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 18 नवंबर को ककरौली में एक बड़ी रैली की थी, जिससे मुस्लिम वोटों का विभाजन हुआ और सपा को इसका नुकसान उठाना पड़ा।

इस उपचुनाव में 1,85,564 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 501 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना।

मिथलेश पाल पहले भी 2009 में मोरना विधानसभा उपचुनाव जीतकर विधायक रह चुकी हैं। इस बार उनकी जीत ने न केवल उनकी लोकप्रियता को साबित किया, बल्कि क्षेत्र में रालोद और एनडीए गठबंधन की मजबूत स्थिति भी दिखलाई।

जीत के बाद मिथलेश पाल ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह जीत जनता की है, हर एक वोटर की है, और यह जीत हमारे शीर्ष नेताओं की भी है।”

उन्होंने कहा:“मैंने सोचा था कि इस चुनाव में करीब 25,000 वोटों से जीत हो सकती है, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि यह आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा था।”

मिथलेश पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक चर्चित बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर आप कटौती करेंगे तो कटेंगे, पर हमारे कार्यों की चर्चा होगी।”

उन्होंने मुख्यमंत्री की इस सोच का समर्थन किया और कहा कि “योगी जी के बयानों से हमें प्रेरणा मिली है, और हम उनकी नीतियों का पालन करते हुए जनता की सेवा करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *