मेरठ। अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल बिजली बंबा बाईपास पर बाल दिवस के शुभ अवसर अवसर पर बाल मेले आयोजन किया गया। बाल मेले का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन जगबीर शर्मा सीनियर एडवोकेट के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया ।
बाल मेले में बच्चा छात्र एवं छात्र हेतु विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जिसमें पिज़्ज़ा, बर्गर, चाऊमीन ,मैक्रोनी,चिली पोटैटो, गोलगप्पे,सुपरमार्केट, मैक्रोनी ,कोल्ड ड्रिंक वे विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।कार्यक्रम में सभी बच्चों के आकर्षण का केंद्र रही चांदनी नाम की घोड़ी जिस पर बच्चों ने हॉर्स राइडिंग का आनंद लिया और हॉर्स राइडिंग कर आनंद उठाया। विद्यालय के डायरेक्टर सचिन शर्मा एडवोकेट ने सभी अध्यापिकाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में होता रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर दिव्या भारद्वाज ने सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुंजन, मानसी, आयुषी ,ज्योति ,हमेंरा ,तन्वी ,अनीता, सोनिया, प्रभांशु राणा,सचिन कौशिक, मुजीर उस्मानी आदि सभी का सहयोग रहा ।