डीके निगम
शिकारपुर/स्वच्छता से तात्पर्य साफ-सफाई के साथ रहना है. साफ-सफाई के साथ रहने से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हमारा तन और मन दोनों प्रसन्न रहते हैं. अतः स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य के लिए अनिवार्य है
इसी क्रम में स्वच्छ पाठशाला अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कार्यालय नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा मार्शल जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकगणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए,विद्यालय में ट्विन बिन रखने,विद्यार्थियों को खुले में कूड़ा ना डालने,भोजन ग्रहण करने से पहले सही प्रकार से हाथ धोने, प्रतिबंधित प्लास्टिक /पॉलीथिन का उपयोग ना करने, विद्यालय में नियमित साफ-सफाई रखने, प्रतिदिन शौचालय की साफ – सफाई आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।