Headlines

छात्राओं ने खून से लिखा योगी को पत्र तो गिरफ्तार हुआ छेड़छाड़ करने वाला प्रिंसिपल

गजियाबाद। गाजियाबाद के एक स्कूल में छात्राओं ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था और इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। काउंटर एफआईआर में प्रिंसिपल ने भी छात्राओं के परिजनों पर उसके साथ मारपीट करने और सिर फोड़ने का मामला दर्ज कराया था।

इस मामले में अभी जांच चल ही रही थी की मंगलवार को छात्राओं ने अपने खून से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। छात्राओं के पत्र लिखने का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला वेव सिटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां की छात्राओं ने 21 अगस्त को प्रिंसिपल राजीव पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के अभिभावकों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा दी। आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया।

प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होता ना देख छात्राएं आज फिर थाने पहुंच गईं और उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखना शुरू कर दिया। इस पत्र में छात्राओं ने लिखा, “बाबाजी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हैटा गांव में पढ़ने वाली लड़कियां हैं। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकत करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को बताई हो हमें बर्बाद कर देंगे। उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं।”

उन्‍होंने लिखा, “हम कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता इकट्ठे होकर महिला पार्षद परमोश यादव के साथ स्कूल गए। जहां उन्होंने प्रबंधक से बातचीत की। इससे प्रधानाचार्य नाराज हो गए। उन्होंने सबको गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर झगड़ा बढ़ गया तो हमारे घरवालों ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। हम अपने घरवालों के साथ वेव सिटी थाने पर आए तो एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बहुत डांटा और चार घंटे तक थाने में बैठाए रखा। अब तक प्रधानाचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस रोज “हमारे घर आकर माता-पिता को डराती और धमकाती है। हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।” उन्‍होंने कहा कि स्कूल प्रबंधक ने उन्‍हें स्कूल आने से मना कर दिया है।

उधर, इस मामले में एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि छात्राओं की तहरीर पर तुरंत प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया था। प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोटें थीं, इसलिए उनकी भी शिकायत दर्ज की गई। मंगलवार सुबह इस केस में प्रिंसिपल की अरेस्टिंग कर ली गई है। आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *