शिक्षिका को तलब कर डीएम से आठ बिंदुओं पर मांगा जवाब
मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में शिक्षिका तृप्ति त्यागी द्वारा समुदाय विशेष के मासूम बच्चे की दूसरे समुदाय के छात्रों से पिटाई कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने आरोपी शिक्षिका को तलब कर डीएम से आठ बिंदुओं पर जवाब मांगा है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
इस मामले का उत्तरप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने संज्ञान लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और आरोपी शिक्षिका को 6 सितम्बर को आयोग में पक्ष रखने के लिए बुलावा भेजा गया है। अल्पसंख्यक आयोग ने खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल से जुड़े 8 बिन्दुओ पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से रिपोर्ट मांगी है।