जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

डीके निगम
बुलंदशहर गुरुवार को जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति एव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी पारस नाथ यादव द्वारा बताया कि दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में कुल 18581 दिव्यांग पेंशनर है। जिनकी चतुर्थ किश्त की दिव्यांग पेंशन सीधे लाभार्थियों के खातों में पी०एफ०एम०एस के माध्यम से प्रेषित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही जा रही है। 18581 दिव्यांग पेंशनर के सापेक्ष 17427 दिव्यांगजन की आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है, शेष दिव्यांगजन की आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 875 दिव्यांगजन को दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित किया जा चुका है। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत 17 लक्ष्य के सापेक्ष 05 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 01 दिव्यांग दम्पत्ति को लाभान्वित किया गया है । शेष 04 दिव्यांग दम्पत्ति को लाभान्वित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दुकान संचालन योजनान्तर्गत 15 लक्ष्य के सापेक्ष 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 17.07.2023 को दिव्यांगजनों का साक्षात्कार किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में 22 दिव्यांगजन को लाभान्वित किये जाने हेतु पोर्टल पर फाईनल फीज कर दिया गया है। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन को उपकरण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन का प्रावधान है। कार्यालय में 299 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त है। चालू वित्तीय वर्ष में दिव्यांगजन को लाभान्वित किये जाने हेतु बिड की कार्यवाही प्रचलन में है। मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल योजनान्तर्गत 605 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त है, जिसके सापेक्ष गत वित्तीय वर्ष में 140 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल क्रय कर लाभान्वित किया जा चुका है। शल्य चिकित्सा योजना के अंर्तगत 0-5 वर्ष के मध्य दिव्यांगजन (श्रवण बाधित) का काक्लियर इम्प्लान्ट कराया जाता है। शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत काक्लियर इम्प्लान्ट कराने हेतु 03 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिनकी जॉच कराई जा चुकी है । काक्लियर कराये जाने हेतु सम्बन्धित हास्पिटल से तिथि माँगी गयी है।यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजना के अन्तर्गत विशिष्ट दिव्यांग प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0 डी0) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगगता पहचान पत्र जारी किये जाने की योजना संचालित है। इस कार्ड से दिव्यांगजन निःशुल्क सरकारी बस से यात्रा की जाती है। मुख्य चिकित्साधिकारी के पोर्टल पर यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी किये जाने हेतु 3586 आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु लम्बित है।
बैठक में जिलाधिकारी ने लंबित यू0डी0आई0डी0 कार्ड मुख्य चिकित्साधिकारी को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने समिति में दिव्यांजनों की सहभागिता एव दिव्यांगो की विधानसभा वार सूची बनाने तथा विधानसभा वार उपकरणों को वितरण करने को निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने 0- 05 वर्ष के कम आयु के बच्चों को कानों से कम सुनाई देने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनकी सूची बनाकर उनको निशुल्क चिकित्सा दिए जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने सचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों, चिकित्सालयों में घास व झाड़ियों की साफ-सफ़ाई तथा फागिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनहित के कार्यों में रुचि लेने व समय से डाक्टर चिकित्सालयों पर उपस्थित होकर आमजन की चिकित्सा सम्बंधी समाधान करने तथा समस्त डॉक्टर रात्रि में चिकित्सालयों पर ही प्रवास करने को निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिए जाने व नसबंदी लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करने तथा टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत करने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन द्वारा चिकित्सालयों में वितरण भोजन की गुणवत्ता को चेक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना एव मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *