मुजफ्फरनगर में पुलिस लाइन सभागार में JJ Act 2015 एवं POCSO Act 2012 से संबन्धित कार्यशाला आयोजित

ग्रामीण समाज विकास केंद्र ने भी किया प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर। जिले के पुलिस लाइन सभागार में एसजेपीयू, ए एचटीयू,जेजे एक्ट 2015/पॉक्सो एक्ट 2012 से संबन्धित कार्यशाला पुलिस उपाधीक्षक (अपराध) राम आशीष यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में  डा राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, सहायक बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले बच्चों से संबन्धित आवश्यक दस्तावेज/ अभिलेखों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।        

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में पॉक्सो एक्ट 2012 के प्रकरणों में अभियुक्त की बेल  संबंधी सूचना मे आवश्यक दस्तावेज/ अभिलेखों के विषय मे भी अवगत कराया गया। उक्त कार्यशाला में बालकों के पुनर्वासन एवम पुन: एकीकरण मे बाल कल्याण समिति को महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले अधिकारियों, अपरमुख्यचिकित्साधिकारी/ नोडलअधिकारी डा. प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम एवम मानव रोधी तस्करी इकाई प्रभारी/ निरीक्षक धर्मेन्द्र मोहन सिंधू को डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित एवं आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यशाला में डा प्रशान्त कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विकास वर्मा सदस्य मा किशोर न्याय बोर्ड, एएचटीयू प्रभारी धर्मेंद्र मोहन सिंधु, जनपद मुजफ्फर नगर के समस्त थानों से  बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, सहायक बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, श्वेता चौधरी, विमलेश सिंह, अमरजीत सिंह, शालू मलिक, श्रीमती बीना शर्मा एवं गैर सरकारी संगठन ग्रामीण समाज विकास केंद्र समेत कई प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *