बुलंदशहर : अपना दल एस के संस्थापक यशकायी डॉ.सोने लाल पटेल ने कहा था उठो और राजनीतिक परिवर्तन करो वोट की ताकत के जरिए दूसरी राजनीतिक आजादी प्राप्त करो वह आजादी जहां रोटी कपड़ा और मकान के साथ सम्मान की गारंटी हो वह आजादी जहां हर एक नागरिक का सम्मान और स्वाभिमान सुरक्षित हो उक्त विचार अपना दल एस बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने वीसा कालोनी में अपना दल एस वरिष्ठ नेता आरिफ सैफी के आवास पर पार्टी द्वारा 23 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाए जा रहे कार्यक्रम में व्यक्त किए।जिला अध्यक्ष ने कहा जो लड़ाई डा सोने लाल पटेल जी अधूरा छोड़ गए थे उस लड़ाई को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ रही है और यही कारण है कि आज अपना दल एस उत्तर प्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी है आज क्रांति दिवस के अवसर पर सभी पार्टी कार्यकर्ता यह प्रण करके जाएं की हमें अपना दल एस को उत्तर प्रदेश की नंबर वन पार्टी बनना है।इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी का पटका एवं पार्टी का झंडा देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता आरिफ सैफी एवं संचालन विनोद गुप्ता ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी, जिला महासचिव अब्दुल खलीक अंसारी, आरिफ सैफी, विनोद गुप्ता, जब्बार, मोहित शर्मा, सबील अंसारी,भगवत जाटव,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।