डीके निगम
बुलंदशहर/पहासू में सुबह से लगातार हो रही रही बारिश से कस्बा पानी-पानी हो गया। निचले इलाकों में पानी भरने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में धान तथा गन्ना की फसलों को संजीवनी मिलने से किसान खुश नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई स्कूलों में भारी बरसात के कारण रैनी-डे घोषित कर छुट्टी कर दी गई । बुधवार सुबह से ही पहासू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहासू के कई इलाकों में जलभराव होने से नालियां बजबजा रहीं हैं। अनाज मंडी में दो फुट के करीब जल-जमाव होने की बजह से कई दुकानों में पानी भर गया है। ब्लाक परिसर तथा थाने में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।