डीके निगम
बुलंदशहर/अनूपशहर/ मंगलवार देर रात्रि अनूपशहर कोतवाली पहुंचे महानिरीक्षक पुलिस मेरठ नचिकेता झा ने बारीकी से कोतवाली अनूपशहर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने कोतवाली स्थित मैस में जाकर खाने की गुणवत्ता को चेक किया उसके पश्चात कोतवाली प्रागण में साफ सफाई के साथ अभिलेखों को देख लम्बित मामलों को जल्द निपटाने के दिशा निर्देश दिये।
कोतवाली की बैरिक सहित साफ सफाई को देखा और महिला डेस्क में बारिकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यालय में पत्रावाली सहित अभिलेख देखकर लम्बित मामलों को समय रहते निपटाने को कहा.साथ ही उन्होने अपराधिक मामलों में वांछितों को गिरफ्तार करने के भी आदेश दिये। सभी अधिकारियों को आदेशित करते हुए विवेचनाओ को शीघ्र व गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए कहा। उन्होंने कोतवाली में आने वाले सभी पीड़ितो की सही से समस्या सुनने, साइबर सेल पर अच्छे से रख रखाव, लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने, के भी आदेश दिए।महानिरीक्षक के निरीक्षण के संबंध में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अन्विता उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली में सभी चीजों को संतोषजनक पाया उनके द्वारा जो भी कमियां बताई गई है उनमें शीघ्र ही सुधार किया जाएगा।इस मौके पर एसपी देहात बीवी चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अन्विता उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र सिंह, मलकपुर चौकी प्रभारी, क्राइम इंस्पेक्टर अनूपशहर सहित सभी हल्का दरोगा व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।