बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने मेरठ में राजकीय बाल गृह (बालक) का किया औचक निरीक्षण

मेरठ। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार द्वारा आज राजकीय बाल गृह (बालक)  [ 10 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आवासीय संस्था], सुरजकुंड, मेरठ का औचक निरीक्षण किया गया। वर्तमान में राजकीय बाल गृह (बालक), मेरठ मे 19 बच्चे आवासित है। बाल गृह में आवासित बच्चों को वर्षा ऋतु के मौसम में संक्रामक बीमारियों/संचारी रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड व डायरिया आदि रोगों से बचाव हेतु अधीक्षक/संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया। बाल गृह में आवासित बच्चों हेतु भोजन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।                  

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने रसोइया को निर्देशित किया गया कि बरसात के मौसम मे बच्चों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा बासी भोजन या जंक फूड /फास्ट फूड आदि न दिया जाए तथा पीने के पानी को ढक कर रखें। अध्ययन कक्ष/ क्लास रूम की बहुत सुन्दर एवम आकर्षक व्यवस्था के लिए अधीक्षक/संस्था प्रभारी को बधाई दी गई। बाल गृह में आवासित बच्चों को निर्धारित मानक एवम गुणवत्ता के अनुसार नाश्ता/ भोजन मिल रहा है, ये जांचने के लिए अध्यक्ष द्वारा भोजन सामग्री, सब्जी ,फल व अन्य आवश्यक सामग्री की जॉच की गई। बच्चों के मनोरंजन हेतु अध्यक्ष द्वारा बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला गया।     अधीक्षक/ संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वर्षा ऋतु के मौसम मे पानी से होने वाली बीमारियो से बच्चों को बचाव हेतु वाटर टेप, वाटर टैंक एवम परिसर की नियमित रूप से सफाई कराई जाए।     

उन्होंने अधीक्षक को ये भी निर्देश दिए गए कि बाल गृह मे आवासित बच्चों को उनके  पुनर्वास एवं सामाजिक एकीकरण हेतु पूर्ण रूप से प्रयास किए जाएं। बच्चों के शारिरिक, मानसिक, बौद्धिक एंव नैतिक मूल्यों के विकास हेतु, खेल, योग, रचनात्मक कार्यों तथा कौशल विकास हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओ/संस्थाओं का सहयोग लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *